मोहाली टी-20 मैच में भारत की हार पर आरपी सिंह बोले- 'टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये अच्छे संकेत नहीं'

आरपी सिंह ने कहा कि बुमराह भी कुछ मैचों में महंगे साबित हो सकते हैं। मेन इन ब्लू को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कई चीजें ठीक करनी होंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर टीम इंडिया की आलोचना हुई। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने टीम की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisment

आरपी सिंह का मानना है कि टीम का खराब प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले खतरे का संकेत है। एशिया कप में भारत की विफलता पर बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि महाद्वीपीय टूर्नामेंट में टीम जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बिना खेली। हालांकि हर्षल के वापसी के बाद भी मेजबान टीम को हार मिली।

उन्होंने कहा कि बुमराह भी कुछ मैचों में महंगे साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेन इन ब्लू को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कई चीजें ठीक करनी होंगी।

भारतीय टीम का प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा

क्रिकबज पर बोलते हुए आरपी सिंह कहते है कि, 'टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये अच्छे संकेत नहीं हैं। जब हमने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो हमे लगा कि ऐसा इसलिए हुआ कि टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल नहीं थे। लेकिन हर्षल इस मैच में खेले और फिर भी हम हारे।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि, 'यह भी संभव है कि जसप्रीत बुमराह के लौटने के बाद भी सीरीज में न खेल पाए। वर्ल्ड कप के करीब आते ही भारतीय टीम का प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है।'

मैच की बात करें तो भारत ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर में 49 रन लुटाए।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Australia harshal patel India vs Australia 2023