![IPL](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sky247-hindi/media/post_banners/F4W7DSdbSWUGdVPMND3w.jpg)
(Image Credit: BCCI/IPL)
आईपीएल के लिए दो नई टीमों का ऐलान हो गया है। अब आईपीएल के अगले संस्करण से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें मैदान में उतरेंगी। सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने अहमदाबाद की टीम को खरीदा है। वहीं लखनऊ की टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा है। आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम के लिए 5166 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ, सीवीसी कैपिटल ने लखनऊ को खरीदा
सारी अटकलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों की आधिकारिक घोषणा हो गयी है, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ की आईपीएल टीमें होंगी। आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ की टीम को खरीदा है, जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को खरीदा है। इन दोनों शहरों में दो विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी हैं और हम जल्द ही इन दोनों नई आईपीएल टीमों को मैदानों पर खेलते हुए देखेंगे। अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम है जो 1,32,000 की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। वहीं लखनऊ में इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।
आरपीएसजी ग्रुप ने नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाकर लखनऊ की टीम को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद को 5166 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया। कई बोलीदाताओं ने अहमदाबाद के क्रिकेट कल्चर के साथ-साथ वहां के मैदान को देखते हुए उसके लिए इंटरेस्ट दिखाया। हालांकि, सीवीसी कैपिटल ने अडाणी ग्रुप से अधिक बोली लगाई। शहर की बोली लगाने में वे सबसे आगे थे, लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि उनकी बोली कितनी पिछड़ी।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी लगाई बोली
अडाणी ग्रुप के अलावा सात (कुल मिलाकर दस) समूहों ने दिलचस्पी दिखाई थी। ग्लेजर्स परिवार ने एक टीम के लिए टेंडर खरीदा था, लेकिन वे टीम खरीदने में सफल नहीं रहे। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी टीम के लिए बोली लगाई।
बोलीदाताओं ने इसके अलावा कटक, धर्मशाला, गुवाहाटी और इंदौर के लिए दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन कोई भी बोली आरपीएसजी समूह और सीवीसी की बोली से मेल नहीं खा सकी। आईपीएल 2022 के संस्करण में ये दोनों नई टीमें उतरेंगी, लेकिन इनके आधिकारिक नाम के बारें अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।