RR vs CSK : आईपीएल (IPL) 2023 के 37वें गेम में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और संजू सैमसन की रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज (27 अप्रैल) महामुकाबला होने वाला है।
राजस्थान की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार हार के बाद इस मुकाबले में उतरेगी। ऐसे में वह टूर्नामेंट में जीत के रास्ते पर लौटने की पूरी तरह कोशिश करने वाली है। दूसरी ओर, चेन्नई की टीम है जो लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है, वह भी इस मैच में जीत हासिल कर विनिंग स्ट्रीक बरकरार रखना चाहेगी।
RR vs CSK : कैसी रहेगी आज की पिच?
जयपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनरों को पिच से कुछ सहायता मिलेगी। टूर्नामेंट में अब तक टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करती है, ऐसे में इस मैच में भी हमें कुछ ऐसा ही होते दिख सकता है।
इंजरी अपडेट
फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के इन्जर्ड होने की खबर सामने नहीं आई है।
RR vs CSK: आइए जानें आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान राॅयल्स
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डेवाॅन काॅनवे, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा।
आइए जानें आज के मैच में कौन से 11 खिलाड़ी मचाएंगे धूम
- शिमरन हेटमायर
- रवि अश्विन
- जोस बटलर
- संजू सैमसन
- ट्रेंट बोल्ट
- ऋतुराज गायकवाड़
- डेवोन कॉनवे
- अजिंक्य रहाणे
- शिवम दुबे
- मथीशा पाथिराना
- महेश तीक्ष्णा
आज के मैच में कौन बना सकता है सबसे ज्यादा रन?
- डेवोन कॉनवे- इस सीजन कॉनवे ने 7 पारियों में 314 रन बनाए हैं। ऐसे में इस मैच में भी उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद है।
- रुतुराज गायकवाड़ - इस सीजन में खेले गए 7 मैचों में गायकवाड़ ने 270 रन टीम के लिए बनाए हैं। ऐसे में दोनों बल्लेबाज इस मैच में टीम के लिए बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे।