Advertisment

"ये बूढ़ों की टीम जीतेगी IPL" CSK की हार पर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे यह फनी MEMES

RR vs CSK : IPL 2023 के 37वें गेम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर में 27 अप्रैल को महामुकाबला खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
RR vs CSK: चेन्नई राजस्थान

RR vs CSK : आईपीएल (IPL) 2023 के 37वें गेम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 27 अप्रैल को महामुकाबला खेला गया।

Advertisment

राजस्थान की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार हार के बाद इस मुकाबले में उतरी थी। वह टूर्नामेंट में जीत के रास्ते पर लौटने की पूरी तरह कोशिश करने वाली थी और कुछ वैसा ही फैंस को देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से मुकाबले को जीता और पॉइंट्स टेबल पर पहले  पायदान पर पहुँच गई। वहीं,  चेन्नई सुपर किंग्स को न इस मैच में हार का सामना करना पड़ा बल्कि टीम पहले पायदान से लुढ़क कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। 

RR ने दिखाई घातक बल्लेबाजी

RR vs CSK : मैच की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। RR की ओर से यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 43 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल हैं। वहीं, संजू सैमसन और जोस बटलर दोनों ही बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं, देवदत्त पडिक्कल भी 13 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 27* रन बनाकर नाबाद रहे। CSK के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisment

फिर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत बेहद ही खराब रही। चेन्नई ने 10.4 ओवर में 73 रन पर चार विकेट खो दिए थे। केवल रुतुराज गायकवाड़ 29 गेंदों पर 47 रन बनाने में सफल रहे। डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे जैसे अन्य बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और एडम ज़म्पा के स्पिन के जाल में फंस कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोइन अली और शिवम दुबे ने 51 रन की साझेदारी की। मोईन अली ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए। उसके बाद, अन्य बल्लेबाजों ने कुछ योगदान दिया लेकिन सीएसके ने 20 ओवर में छह विकेट पर सिर्फ 170 रन बनाए। वहीं, शिवम दूबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए और RR ने आईपीएल 2023 में दूसरी बार CSK को हराया।

चेन्नई की इस हार पर देखें फैंस का रिएक्शन

 

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Rajasthan MS Dhoni Chennai