RR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 का 48वां मुकाबला आज 5 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो गुजरात अपने खेले गए 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पायदान पर पहले स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम खेले गए 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है।
दोनों टीमों ने अब तक IPL में सिर्फ चार मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम ने 3 बार मुकाबला जीता है तो वहीं, राजस्थान की टीम सिर्फ 1 बार जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स का अपने ही होमग्राउंड में हुआ कबाड़ा
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और अपने होमग्राउंड मैदान में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला उनके खिलाफ ही साबित हुआ। राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में ही 118 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से सिर्फ 4 खिलाड़ी 2 अंक के रन के आंकड़ें को पार कर पाए। राजस्थान की टीम का ऐसी हालात गुजरात के राशिद खान ने की। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
ऐसे में राजस्थान की घटिया बल्लेबाजी देख फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा
Rajesthan Royals batting vs Gujarat titans : pic.twitter.com/Zd9Ya1fnCc
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) May 5, 2023
Gujrat bottling another low scoring game
— Rohit (@imr0hit_) May 5, 2023
Bohot bura hua bro... pic.twitter.com/gcfyhzVNz9
— Nikhil soni (@Nikhils50919691) May 5, 2023
Rajasthan batted like Kohli today
— 🇦🇺 (@Cricket_fan0123) May 5, 2023
Still we will defend it
— Rajputana Royals (@SACHINP66986272) May 5, 2023
One side feeling happy GT winning that helps csk but other side feeling fear GT winning unstoppably.
— Sankshith Empire (@SankshithE) May 5, 2023
Chutiyaa chutiyaa type pitches bana diya inlogon ne maza nahi araha
— VK-18❤️ (@viratkohli18_V) May 5, 2023
The day is not far when we will see Zampa and Boult coming over Hettie and Dhruv in the batting. Pathetic strategies.
— Divyanshu Shrimali (@DivyanshuShrim1) May 5, 2023
Other teams like rcb mi Punjab will have advantage to come in playoffs if rr lose this as they will have only 10 points.
— Swati Jaiswal (@SwatiJaisw13521) May 5, 2023
Haarhaar
— Jhonny jhonny yes papa (@Naveenb135) May 5, 2023
Bakvas peach yar
— mukesh makvana (@mukeshm87827443) May 5, 2023
Rajasthan wale jyada dukhi mat ho!! Ham choking ke masters he ! Saha in first over, shubhman in second & then hardik will go on with his 30 in 35 ! At the end 12 required in 6 and we chok again
— sachin (@sachiiin7) May 5, 2023
Fans ke Weekend ki Maa-Behen karna koi Rajasthan Royals se seekhe.#RR #HallaBol
— Prem (@nawaabshahab) May 5, 2023
— Memes.of.macho.7 (@Memesoflegends7) May 5, 2023
कुछ ऐसी रही राजस्थान की पारी
राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाए। वहीं, टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा और वह 8 रन ही बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली लेकिन जोशुआ लिटल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मिडल ऑर्डर उससे भी ज्यादा खराब खेली। टीम के स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर भी आज 7 रन बनाकर राशिद खान की फिरकी में फंसे।