RR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 का 48वां मुकाबला आज 5 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की बात करें तो गुजरात की टीम खेले गए 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पायदान पर पहले स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम खेले गए 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है।
दोनों टीमों ने अब तक IPL में सिर्फ चार मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम ने 3 बार मुकाबला जीता है तो वहीं, राजस्थान की टीम सिर्फ 1 बार जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आगामी मुकाबले में दोनों टीमें जीत की कोशिश करके पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।
RR vs GT: कैसी रहेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?
जयपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनरों को पिच से कुछ सहायता मिलेगी। टूर्नामेंट में अब तक टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला करती है, ऐसे में इस मैच में भी हमें कुछ ऐसा ही होते दिख सकता है। दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
RR vs GT: आइए जानें आज के मैच में कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
RR vs GT: आइए जानें आज के मैच में कौन से 11 खिलाड़ी करेंगे परफॉर्म
- यशस्वी जायसवाल
- संजू सैमसन
- शिमरन हेटमायर
- ट्रेंट बोल्ट
- संदीप शर्मा
- युजवेंद्र चहल
- शुभमन गिल
- हार्दिक पांड्या
- डेविड मिलर
- राशिद खान
- मोहम्मद शमी
RR vs GT: संभावित मैन ऑफ द मैच
- यशस्वी जायसवाल
- शुभमन गिल
- मोहम्मद शमी
- ट्रेंट बोल्ट