आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। केएल राहुल और काइल मेयर्स लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे।
हालांकि, लखनऊ की शुरुआत धीमी रही और उसने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 37 रन बनाए। लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदला और तेजी से रन बटोरे। 10 ओवर के बाद दोनों ने टीम का स्कोर 79/0 पर पहुंचा दिया।
अश्विन ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
बहरहाल, 11वें ओवर में कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों में 39 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी (1) भी कुछ खास नहीं कर पाए। इस बीच काइल मेयर्स एक छोर से डटे रहे और उन्होंने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
कप्तान संजू ने 14वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी अटैक पर लाया और वह कप्तान के फैसले पर खरे उतरे। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक हुड्डा (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया, फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे काइल मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया।
काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इस तरह एक ओवर में दो विकेट चटकाकर अश्विन ने लखनऊ के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बहरहाल, लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाने के बाद 154 रन बनाने में कामयाब रही। मेयर्स के 51 रनों के अलावा केएल राहुल ने 39 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 21 और निकोलस पूरन ने 28 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला।