RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 26 वां मुकाबला आज 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2022 संस्करण से अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है, और वह इस सीजन में भी पांच में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। दूसरी ओर, लखनऊ पांच मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
आज खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मैच में राजस्थान अपने पिछले तीन मैच जीतकर मैदान में उतरेगी और जीत के स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, लखनऊ को उनके पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दो विकेट से हराया था, और वह इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट में अब तक शीर्ष दो रैंकिंग वाली टीमों के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने है।
RR vs LSG: कैसी रहेगी आज की पिच?
सवाई मानसिंह स्टेडियम मौजूदा आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर केवल एक टी-20 मैच खेला गया है, जहां भारत ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज की थी। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती और आज बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ ही स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की भी संभावना है। टूर्नामेंट में अब तक के पिछले कुछ नतीजों को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
RR vs LSG: जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान राॅयल्स (RR):
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रवि अश्विन, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और एडम जम्पा।
लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि विश्नोई और युधवीर सिंह।
RR vs LSG: इन 11 खिलाड़ियों पर जरूर रखें नजर
- यशस्वी जायसवाल
- शिमरन हेटमायर
- जोस बटलर
- संजू सैमसन
- ट्रेंट बोल्ट
- युजवेंद्र चहल
- केएल राहुल
- काइल मेयर्स
- दीपक हुड्डा
- निकोलस पूरन
- मार्क वुड