Advertisment

"हैदराबाद वालों अब्बू आए हैं" जोस बटलर की धमाकेदार पारी पर आई memes की बाढ़

RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 10 अंको के साथ चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंको के साथ दसवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना था। राजस्थान ने जोस बटलर की 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जोस बटलर की शानदार पारी पर फैंस सोशल मीडिया में जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

RR vs SRH: जोस बटलर ने खेली धुआंधार पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने आईपीएल 2023 के इस सीजन की शुरूआत शानदार की थी। लेकिन पिछले कुछ मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में जोस बटलर मात्र 8 रन ही बना पाए थे।

Advertisment

लेकिन आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोस बटलर फुलफॉर्म में बल्लेबाजी करते दिखे। जोस बटलर ने 59 गेंदो में 10 चौके और 4 छक्को की मदद से 95 रनों की पारी खेली।

जोस बटलर पारी के 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के हाथों आउट हो गए जिसके चलते वह शतक से चूक गए। लेकिन फैंस जोस बटलर की शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

RR vs SRH:  जोस बटलर की शानदार पारी पर फैंस के रिएक्शन-

Advertisment

 

कप्तान संजू सैमसन ने भी खेली शानदार पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदो में 35 रनों की पारी खेल मह्तवपूर्ण योगदान दिया।

जिसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्को की मदद से 66 रनों की पारी खेली। जिसके बल पर टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा कर पाई।

वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की करें तो सारे ही गेंदबाज आज खूब रन लुटाते हुए नजर आए। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं मार्को जेनसेन ने भी अपने स्पेल में 44 रन देकर एक विकेट लिया। मयंक मारकंडे भी 4 ओवर में 51 रन देते हुए नजर आए।

Cricket News General News Jos Buttler INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Rajasthan Indian Premier League