RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला गया। मैच का निर्णय आखिरी गेंद पर हुआ जिसमें हैदराबाद ने रोमांचक तरीके से 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ चौथे स्थान पर ही काबिज है तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंको के साथ 9 वें पायदान पर आ गई है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम था जिसमें हैदराबाद ने बाजी मार ली है।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना था। राजस्थान ने जोस बटलर की 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लेकिन हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से जीत को छिन लाया।
RR vs SRH: हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में हुआ बड़ा ड्रामा
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तीसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने क्रमश: 34 और 29 गेंदों पर 55 और 47 रनों की अहम पारियां खेली। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने भी 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। इसके अलावा, अब्दुल समद की सिर्फ 7 गेंदों पर 17 रन की तेज पारी ने SRH को 20 ओवरों में चार विकेट के करीबी अंतर से मैच में जीत दिलाई।
दरअसल, हैदराबाद ऐसी स्थिति में थी जहां उनके हाथ से मैच निकल चुका था। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 174 रन ही था और SRH को जीत के लिए 2 ओवर में 40 रन चाहिए थे। लेकिन 19 वें ओवर में हैदराबाद के लिए ग्लेन फिलिप्स ने जो बल्लेबाजी की उसने राजस्थान के हाथों से जीत लगभग छीन ली थी। उन्होंने कुलदीप यादव को शुरुआती 4 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका (6,6,6,4) लगाया और 7 गेंदों में 25 रन बनाकर अपना काम कर पांचवें गेंद पर आउट हो गए।
आखिरी ओवर का ड्रामा बेहद ही रोमांचक रहा
इसके बाद आखिरी ओवर में टीम को 17 रन चाहिए थे और आज अब्दुल समद का बल्ला चला। उन्होंने पहले गेंद पर 2 रन लिए, उसके बाद दूसरी गेंद पर सिक्स जड़ा। फिर तीसरे-चौथे और पांचवें गेंद पर SRH को क्रमशः 2,1 और 1 ही रन मिले। ऐसे में उन्हें आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी ताकि वह मैच जीते और अगर एक चौका भी लगा पाते तो मैच सुपर ओवर तक जाता। लेकिन रुकिए हुआ कुछ ऐसा ही आखिरी गेंद पर अब्दुल समद कैच आउट हुए, लेकिन सब तब चौंक गए जब थर्ड अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। संदीप का पैर आखिरी गेंद पर काफी आगे चला गया था। ऐसे में उन्हें एक बार फिर गेंद करने पड़ी और राजस्थान का खेमा पूरा जश्न ही मना रहा था कि समद ने आखिरी गेंद पर सिक्स मारकर मुकाबले को सुपर ओवर तक भी नहीं जाने दिया।
हैदराबाद की इस जीत पर आए फैंस के जमकर रिएक्शन
Cricket is cruel. Feel for Sandeep Sharma. But happy for Abdul Samad. pic.twitter.com/xeabjLlPsT
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 7, 2023
Owners: How fixed should be the match?
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) May 7, 2023
Jay Shah: Yes 😁
Srh Khud To Playoffs Se Bahar hai
— Goat By Brain (@GoatByBrain) May 7, 2023
Durso ko bhi nikaal denge🤣🤣
Riyan Parag be like: Aaj toh mein bach gaya gaali khane se.
— Rakshit Shah - PATHAAN (@rshah2611) May 7, 2023
“One of the well scripted match”
— Sujal (@Sujal_Pandey07) May 7, 2023
Kya script banayi hai, ye to mene bhi door door tak nhi socha tha pic.twitter.com/fftZyvsmrh
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) May 7, 2023
Dude
— Hemant (@hem_a_nt) May 7, 2023
I just closed jio cinema after that caught out on 2nd last ball.
Sattebazzi Premier league.
— Divyanshu Shrimali (@DivyanshuShrim1) May 7, 2023
Abhi abhi IPL dekhna chalu kiya kya??? Ekdum fevicol ka majboot jod tha bhai...pichle do match pakde nahi gaye toh @rajasthanroyals waalo toh khule aam chalu kar diya...
— kevin arnold (@kevinar14832609) May 7, 2023
After that no ball RR team to sandip sharma..😁😁😁 #RRvsSRH pic.twitter.com/f39Z4fV5sl
— ᴄʀɪᴄᴋᴇᴛ ʟᴏᴠᴇʀ🗨️ (@criclover451807) May 7, 2023
Papa sach kehte theh, yeh sab fix hota hai. Aaj confirm hua😂
— High on humour (@Highonhumour7) May 7, 2023