Advertisment

रिपोर्ट: 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जानें क्यों लिया गया यह फैसला?

भारतीय टीम को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ा झटका लगा है। खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ा झटका लगा है। खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की गंभीर चोट से पीड़ित हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं है लेकिन वह 4-6 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।

Advertisment

भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टी-20 में नहीं खेले थे बुमराह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर को पहला टी-20 मुकाबला खेला गया लेकिन जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं थे। मंगलवार को नेट में ट्रेनिंग करने के दौरान उनके पीठ में तेज दर्ज उठा था जिसके बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें पहला टी-20 खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में थे।

बता दें कि एशिया कप 2022 से पहले भी चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टूर्नामेंट में खेलने से चूक गए थे। हालांकि हर्षल ठीक होकर टीम में वापसी कर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला भी खेला था। बात करें बुमराह की तो वह चोट से ठीक होकर आए थे लेकिन रिकवरी के कारण मैच नहीं खेल रहे थे।

Advertisment

बुमराह के बाद कौन बनाएगा टीम में जगह

अगर बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर रही और उन्हें 4-6 महीने के लिए खेलने से मना कर दिया गया तो उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया जाना चाहिए। शमी हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा थे जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया है, लेकिन उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद उमेश यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले शमी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसका मतलब यह है कि अभ्यास के बाद वह दूसरे या टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं।

बात करें वर्ल्ड कप की तो शमी वर्ल्ड कप में रिजर्व प्लेयर थे और बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में शमी की गेंदबाजी टीम के लिए बेहद ही अहम रहेगी।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Jasprit Bumrah India vs South Africa 2022