रोहित शर्मा ने बनाया रिकार्ड, भारत को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा मैच जीताने वाले पहले कप्तान बने हिटमैन

भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पहले टी-20 में 50 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा ने लगातार 13 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के पहले टी-20 में 50 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। इस जीत के बात रोहित शर्मा लगातार 13 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं।

Advertisment

रोहित नहीं थे पांचवें टेस्ट का हिस्सा 

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई को शुरू हुए पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट में रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए थे। रोहित कोविड पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी गई थी। कोविड से ठीक होने के बाद रोहित ने बतौर कप्तान टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की है।

रोहित ने लगातार 13 मैच जीते हैं

2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम की बागडोर सौंपी गई थी। हिटमैन अंतरराष्ट्रीय टी-20 के इतिहास में लगातार 13 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

रोहित इस मुकाबले से पहले बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान की बराबरी पर थे। दोनों ने लगातार 12-12 मैच जीते थे। लेकिन इंग्लैंड को पहले टी-20 में 50 रन से मात देकर रोहित असगर से एक कदम आगे निकल गए हैं।

Advertisment

रोहित अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में अबतक 29 मैच में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं जिसमें से 25 में टीम को जीत हासिल हुई है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में बतौर कप्तान उनकी जीत की प्रतिशत 86.20 की है।

हार्दिक ने दिलाई जीत

हार्दिक पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत के 89 रन थे और टीम ने शुरुआत में कुछ अहम विकेट खो दिए थे। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में स्टार प्लेयर साबित हुए। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 198 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें हार्दिक ने अर्धशतक जड़कर 51 रन बनाए। हार्दिक ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े और सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के साथ जरूरी पार्टनरशिप की। बल्ले के बाद उन्होंने गेंद से भी चमत्कार किए और 4 विकेट झटके। मैच में इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला।

T20-2022 General News India India tour of England 2022 Rohit Sharma