इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत अब अगली सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उड़ान भरके पोर्ट ऑफ स्पेन पहुँच चुका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों के टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है और रवींद्र जडेजा उपकप्तान हैं।
भारत इस दौरे से पहले 3 टी-20 और वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड में था और इंग्लैंड दौरे के तुरंत बाद भारत का वेस्टइंडीज दौरा शेड्यूल किया गया था। इसकी वजह से भारतीय टीम को यूके से सीधे पोर्ट ऑफ स्पेन जाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम के लिए इस यात्रा में 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बोर्ड को अपने खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड से पोर्ट ऑफ स्पेन की यात्रा के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक करनी पड़ी।
भारतीय टीम ने चार्टर्ड प्लेन में मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन की यात्रा की
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि, "चार्टर्ड प्लेन बुक करके हमने टीम इंडिया को पोर्ट ऑफ स्पेन भेजा जिसमें 3.5 करोड़ रुपये खर्च हुए।"
दरअसल, चार्टर्ड प्लेन बुक करने का कारण यह था कि 16 खिलाड़ियों के अलावा कोच और सपोर्ट स्टाफ के कई लोग इसमें शामिल थे। इसके अलावा कई खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी साथ था। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होते। मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के बीच बिजनेस क्लास के टिकट का दाम 2 लाख रुपए है। चार्टर्ड फ्लाइट थोड़ा महंगा विकल्प है, लेकिन यह सही और आरामदायक तरीका है। अधिकतर फुटबॉल टीमें ऐसा ही कर रही हैं।
मैच का शेड्यूल:
वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच- 22 जुलाई
दूसरा मैच- 24 जुलाई
तीसरा मैच- 27 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच- 29 जुलाई
दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त
तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त
चौथा टी20 मैच - 06 अगस्त
पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त