RSWS 2022: मैच-11 प्रिव्यू, रविवार के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स होंगे आमने-सामने

रोड सेफ्टी सीरीज के 11वें मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से होगा। यह मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
RSWS 2022: मैच-11 प्रिव्यू, रविवार के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स होंगे आमने-सामने

रोड सेफ्टी सीरीज के 11वें मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से होगा। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ पूरी तरह दबाव में थी। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

Advertisment

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन उसे हार मिली। इसलिए वह वापसी करना चाहेगी। मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 2018 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।

दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बल्लेबाजों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर हार गई। हालांकि शेन वॉटसन और नाथन रियर्डन ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसलिए रविवार को होने वाले मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

बांग्लादेश लीजेंड्स अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेल चुका है और दोनों में उसे हार मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक मुकाबला खेला है, जिसमें वह हारी। दोनों ही टीमें अंकतालिका में क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यही वह मैदान है, जहां 2017 में भारत ने 260 रनों का उच्चतम टी-20 स्कोर बनाया था। परिस्थितियां बल्लेबाजी के अनुकूल होंगी और टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

मैच जानकारी-

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स, मैच-11
स्थान- होल्कर स्टेडियम, इंदौर
समय- शाम 7:30 बजे (IST)
तारीख- 18 सितंबर, 2022

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स- शेन वॉटसन (कप्तान), कैमरून व्हाइट, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक (विकेटकीपर), ब्रैड हॉज, नाथन रियर्डन, जॉन हेस्टिंग्स, जेसन क्रेज, ब्रेट ली, डार्क नैन्स, चाड सेयर्स।

Advertisment

बांग्लादेश लीजेंड्स- तुषार इमरान, अब्दुर रज्जाक, शहादत हुसैन (कप्तान), धीमान घोष (विकेटकीपर), मोहम्मद शरीफ, नजीमुद्दीन, आलोक कपाली, आफताब अहमद, अबुल हसन, डोलार महमूद, नजमुस सादात।

T20-2022 General News Cricket News Australia Bangladesh Road Safety World Series