Advertisment

RSWS 2022: मैच-10 प्रिव्यू, रविवार को श्रीलंका लीजेंड्स का सामना दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से

रोड सेफ्टी सीरीज 2022 के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का सामना श्रीलंका लीजेंड्स से होगा। यह मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

रोड सेफ्टी सीरीज 2022 के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स का सामना श्रीलंका लीजेंड्स से होगा। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में रिटायर खिलाड़ियों ने अपनी उम्र अधिक होने के बावजूद  शानदार प्रदर्शन किया है, जिसने फैन्स का खूब मनोरंजन किया है।

Advertisment

इस टूर्नामेंट में अब तक श्रीलंका लीजेंड्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और अपने पहले दो मैचों में बल्ले और गेंद से दमदार खेल दिखाया है। दिलशान और मुनवीरा शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा उनके पास इसुरु उडाना, नुवान कुलसेकरा और जीवन मेंडिस जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।

सनथ जयसूर्या ने गेंद के साथ अपना जादू बरकरार रखा है और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने भी अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने वापसी की और न्यूजीलैंड को हराया।

श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और इसरु उडाना पर सभी की निगाहें होंगी। क्योंकि इन्होंने पिछले मुकाबलों में अच्छा खेला है। वहीं दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को मखाया एंटिनी, मोर्न वैन विक और एंड्रयू पुटिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

दोनों टीमों के बीच मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और एक हाई-स्कोरिंग मुकाबे संभावना है, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी आएगी और पिच में सही उछाल होगा।

मैच जानकारी-

Advertisment

श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, मैच- 10
स्थान- इंदौर
समय- शाम 7:30 बजे (IST)
तारीख- 18 सितंबर, 2022

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स- वैन विक, ए पुटिक, ए पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, जोंटी रोड्स, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, एडी ली, थांडी तशबाला, गार्नेट क्रूगर।

श्रीलंका लीजेंड्स- दिलशान मुनवीरा, तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा (विकेटकीपर), चमारा सिल्वा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, असेला गुणरत्ने, इसुरु उडाना, नुवान कुलसकेरा, चतुरंगा डी सिल्वा, सनथ जयसूर्या।

Cricket News General News T20-2022 Road Safety World Series