Advertisment

RSWS 2022: नमन ओझा और इरफान पठान की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
RSWS 2022: नमन ओझा और इरफान पठान की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया, जहां सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया लीजेंड्स ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

इंडिया लीजेंड्स की जीत का श्रेय नमन ओझा को जाता है, जिन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं अंतिम ओवरों में इरफान पठान ने आक्रामक अंदाज में 12 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत रही और दोनों सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और बेन डंक ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। वॉटसन के आउट होने के बाद बेन डंक ने एलेक्स डूलन के साथ पारी को संभाला। इस दौरान डूलन ने 5 चौके की मदद से 31 गेंदो में 35 रन बनाए।

वहीं बेन डंक ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। डंक अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर सुरेश रैना द्वारा लपके गए। अंत में कैमरन ह्वाइट ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्का लगाया। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने 2-2 विकेट लिए।

Advertisment

इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स द्वारा मिले 172 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंडिया लीजेंड्स की ओर से नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। सचिन तेंदुलकर बड़ी पारी नहीं खेल सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद सुरेश रैना ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। वह केवल 11 रन बना सके। स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन इरफान पठान ने नमन ओझा का बखूबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर इंडिया लीजेंड्स को लक्ष्य तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के लिए शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

Australia Cricket News India General News T20-2022 Road Safety World Series