रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच सीरीज का 14वां मैच खेला गया। इंडिया लीजेंड्स के पिछले दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं, सिर्फ पहले मुकाबले में उन्हें एक बेहतरीन जीत मिली थी। वहीं, इंग्लैंड लीजेंड्स को अपने 3 मुकाबलों में 2 में हार मिली है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
बात करें मैच की तो बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हुई। लेकिन बारिश रुकने के बाद टॉस हुआ जिसे इंग्लैंड लीजेंड्स ने जीता और इंडिया लीजेंड्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि बारिश के कारण 20 ओवर के मैच को कम करके 15 ओवर का कर दिया गया।
सचिन और युवराज ने याद दिलाए पुराने दिन
सचिन और युवराज ने ऐसी बल्लेबाजी की दर्शकों को पुराने दिन की याद आ गई। नमन ओझा और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक लीजेंड की तरह टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन स्टीफन पैरी ने इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका नमन ओझा ने रूप में दिया। ओझा 17 गेंदों में 20 रन बनाकर वापस लौट गए। तेंदुलकर और ओझा ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। इसके तुरंत बाद ही टीम को सचिन के रूप में बड़ा झटका लगा। सचिन अगले ही ओवर में 20 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
इसके बाद सुरेश रैना (12 रन), यूसुफ पठान (27), बिन्नी (18) ने स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दिया। युवराज सिंह ने 15 गेंदों में 31 रनों की नाबद पारी खेली और 3 छक्के भी लगाए। 15 ओवर के बाद इंडिया लीजेंड्स ने 5 विकेट खोकर 170 रनों का बड़ा स्कोर इंग्लैंड के सामने रखा। इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ से स्टीफन पैरी ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
राजेश पवार की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लीजेंड्स ने टेके घुटने
171 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स ने की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रनों के अंदर टीम ने दिमित्री मैस्करेनहास और इयान बेल का विकेट गंवा दिया। दोनों क्रमशः 12-12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने रिक्की क्लार्क को अपना शिकार बनाया और 9 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। टिम एम्ब्रोस भी ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाएं और मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए।
राजेश पवार ने सेट बल्लेबाज फिल मस्टर्ड का विकेट लेकर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद तोड़ दी। फिल 19 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही बना पाए। जेम्स टिंडल भी 2 रन बनाकर लौट गए। आखिरी ओवर में क्रिस स्कोफिल्ड (19*) और क्रिस ट्रेमलेट (24*) ने अच्छी कोशिश की लेकिन अफसोस वह बड़े लक्ष्य के कारण टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड 15 ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट खोकर बस 130 रन ही बना पाई और इंडिया लीजेंड्स ने 40 रनों से इस मैच को जीत लिया। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से राजेश पवार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।