बाबर आजम: 17 सितंबर यानी कल एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेल जाएगा। भारत एशिया कप में सबसे अधिक बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम के रूप में पहले स्थान पर है। टीम इंडिया एक और बार जीत हासिल कर इस रिकॉर्ड को जारी रखने की दहलीज पर है. वहीं छह ट्रॉफियां जीत चुकी श्रीलंका इस सूची में दूसरे स्थान पर है और 2023 एशिया कप जीतकर भारत की बराबरी करने की ख्वाहिश रखती है.
पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में बवाल
इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल के दूसरे फाइनलिस्ट को लेकर मैच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी थी। इस हार के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर हो गया. फाइनल में भारत के खिलाफ लड़ाई पाकिस्तान के लिए एक झटका थी जिसने सोचा कि उन्हें ट्रॉफी जीतनी चाहिए। इस हार का मुख्य कारण अंतिम चरण में फील्डिंग में की गई गलतियां हैं.
इस बात को लेकर अब बाबर आजम ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में लताड़ा है। सिर्फ यही नहीं, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर में तू-तू मैं-मैं भी हुई और मोहम्मद रिजवान बीच बचाव करने भी कूदें थे।
देखें ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम और शाहीन के बीच क्या बहस हुई
- बाबर ने खिलाड़ियों से कहा कि वे जिम्मेदारी से नहीं खेल रहे हैं।
- शाहीन ने कहा, 'कम से कम इस बात की सराहना करें कि किसने अच्छी बॉलिंग और बैटिंग की।'
- बाबर को रुकावट पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कौन अच्छा परफॉर्म कर रहा है।'
- रिजवान बहस रोकने आया।
इन सब बातों ने क्रिकेट जगत और पाकिस्तान में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में हुई गरमा-गरमी।
कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा की अब वे जिम्मेदारी से नही खेल रहे हैं।
तभी शाहीन अफरीदी बोले, कमसे कम उनकी तो तारीफ करो जो अच्छा खेल रहे हैं।
इस पर बाबर बोले, हां पता है कौन कितना अच्छा खेल रहा है। - सौजन्य BolNews