आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले को बैंगलोर 7 रनों से जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ बैंगलोर आठ अंकों के साथ पॉइंस टेबल में 5वें पायदान पर आ चुकी है। मुकाबले में विराट कोहली बिना खाता खोले राजस्थान के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए थे। इस सीजन में कोहली का यह पहला डक था। मैच के बाद कोहली की वाइफ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जिम में डांस करते नजर आए विराट-अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जिम में एक पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे है, डांस के दौरान विराट के पैर पर अनुष्का के घुटने से चोट भी लग जाती है। वीडियो में दोनों मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे थे।
गौरतलब हैं कि कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात 2013 में एक शैंपू एड के सेट पर हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी। कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2017 में इटली में शादी की थी। अब उनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका है। अनुष्का के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो गया। वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स का तूफान-सा आ गया था।
यहां देखिए वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
Chahal ko bhi bula lo 😁
— Naveen (@_naveenish) April 24, 2023
Dance karun dinbhar, runs banaun jha@nt bhar
— Pradeep (@MahakalMessi) April 24, 2023
Run bhi bana le bhai ye nachne se ghar nahi chalta
— Akdas (@Akdas_Hayat) April 24, 2023
Ye sab kya hai bhai injury hogayi to WC trophy kon leke aayega😒
— AnuragKetchup (@anuragkechup) April 24, 2023
Trophy jeetu......
— V ♡̷̷ˎˊ˗ (@WhyyySoMuch) April 24, 2023
Reels banau raat bhar
Bhai aisa chapri kaam kyu karta ho virat bhai 😭😭😭
— HOMELANDER ❤️🔥 (@MSDADDIC) April 24, 2023
Choreographed By Dhanshree Iyer 🔥🔥 ...
— Toxic_Omi (@1829Omi) April 24, 2023
Bollywood in danger😀
— SAN'Z (@SKadhasu) April 24, 2023
बैंगलोर बनाम राजस्थान मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो फाफ डुप्लेसी इंजरी के वजह से टॉस करने नहीं आए थे उनकी गैर- मौजूदगी में विराट कोहली ने एक बार फिर बैंगलोर की कमान संभाली थी। बता दें कि पिछले मुकाबले में भी बैंगलोर की कप्तानी कोहली ने ही की थी। राजस्थान ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के कप्तान कोहली पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए थे। उस मुकाबले से पहले विराट टी-20 मुकाबलों में कभी भी बोल्ट का शिकार नहीं हुए थे। डुप्लेसिस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए थे। डुप्लेसिस और मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। विस्फोटक ओपनर जोस बटलर बिना खाता खोले सिराज का शिकार हो गए थे। इनके बाद जायसवाल और पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए करीब 100 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने की वजह से राजस्थान मुकाबला 7 रनों से हार गई।