आईपीएल 2023 का 36 वां मुकाबला 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 49 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
ऐसे में दोनों टीमें पॉइट्स टेबल में 2-2 अंक पाने के लिए कड़ी टक्कर देने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चार जीत और 8 अंको के साथ पांचवे वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दो जीत के साथ आठवें पायदान पर है।
मैच की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस अवसर का अच्छा फायदा उठाया। KKR ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का बड़ा स्कोर RCB के सामने रखा।
हालांकि मैच के दौरान हुई एक घटना ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा। दरअसल, 20 वें ओवर की शुरुआत के पहले ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने आंद्रे रसेल को जिस तरीके से सटीक यॉर्कर मारकर बोल्ड किया, उसने सभी को चौंका दिया। सिराज ने गोली की रफ्तार से गेंद फेंकी और गेंद सीधा जाकर लेग स्टंप पर लगी। आंद्रे रसेल जैसे घातक बल्लेबाज को इस तरीके से आउट करना दर्शाता है कि आज सिराज अपने रौद्र रूप में हैं।
आइए आप भी देखिए वह घातक यॉर्कर
What a Yorker from Mohammad Siraj. pic.twitter.com/7mlT5wyk6Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2023
Siuuraj 🔥 pic.twitter.com/Q5JlPrgQ3b
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@vinoo_96) April 26, 2023
Recorded this in stadium live 🤌 pic.twitter.com/fx99JcM1nd
— Sam👀 (@_Sidfanforever_) April 26, 2023
Bumrah shivering.
— rohan (@rohancric947) April 26, 2023
Russell ka g faad diya 😂🔥
— $afdaR.18🌼 (@SafdarJung8) April 26, 2023
Breaking #Russell #srk #kkr #ipl pic.twitter.com/abGcUCQTa2
— CommentaryBox (@propnetwork1) April 26, 2023
कोलकाता ने दिखाई शानदार बल्लेबाजी
KKR की टॉप और मध्यक्रम बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी दिखाई। सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय ने टीम के लिए 29 गेंदों में यहां 56 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं, एन जगदीशन और वेंकटेश अय्यर ने क्रमशः 27 और 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, कप्तान नीतीश राणा 21 गेंदों में बस 48 रन ही बना पाए और 2 रनों से अर्धशतक से चूक गए। आखिरी ओवर में रिंकू सिंह और डेविड विज की 18 और 12 रनों का नाबाद पारी के बदौलत KKR 200 रनों के आंकड़ें को छू पाया।
RCB की तरफ से हसरंगा और विजयकुमार व्यशक ने 2-2 विकेट झटके।