'आप जैसे लोग जिम जाते हैं तो हमें मोटिवेशन मिलता है', गायकवाड़ ने चहल के दुबलेपन का उड़ाया मजाक!

भारत ने तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में वापसी की, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chahal Gaikwad (Image source- Twitter)

Chahal Gaikwad (Image source- Twitter)

भारत ने तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में वापसी की। टीम की इस जीत में रुतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई। जहां चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 57 रन बनाते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक बनाया। इस बीच मैच के बाद गायकवाड़ ने चहल के साथ एक मजेदार पल को साझा किया।

Advertisment

सलामी बल्लेबाज के साथ बातचीत में चहल ने पूछा कि नॉर्खिया के उस ओवर में क्या हुआ था, जब एक गेंद पर आपने हेलमेट भी यूज किया, बैट भी यूज किया और कोर भी यूज किया। इस पर गायकवाड़ ने कहा कि पांचवा ओवर था तो हमारी कोशिश की अधिक से अधिक रन बनाने की थी, तो बस मैंने वही किया। इसी ओवर में नॉर्खिया ने गायकवाड़ को एक बाउंसर भी फेंकी थी, जिस वजह से वह दौरान गिए गए थे।

इसको लेकर गायकवाड़ ने कहा कि जो हमारा वर्कआउट चल रहा है, हमारे ट्रेनर हमारे कोर स्ट्रेंथ का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी दौरान गायकवाड़ ने कहा आप जैसे लोग जिम आते रहेंगे तो हमारा मोटिवेशन होता रहेगा। दोनों के इस मजेदार बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

यहां देखिए दोनों के बीच मजेदार बातचीत का वीडियो-

Advertisment

 

तीसरे टी-20 में भारत की साख दांव पर थी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा था। इसलिए तीसरा मुकाबला जीतना मेजबान टीम के लिए बेहद जरूरी था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों सलामी बल्लेबाजों गायकवाड़ और ईशान किशन ने पारी की तेज शुरुआत करते हुए 10वें ओवर तक पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। अंत ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 21 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत का स्कोर 179 तक पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका पर शुरू से ही दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप मेहमान टीम ने नौ ओवर के बाद 57 रन पर चार विकेट गंवा दिए। हेनरिक क्लासेन टीम के सबसे अधिक 29 रन बनाए। उन्हें चहल ने आउट किया। साथ ही हर्षल पटेल ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई और भारत ने सीरीज में 2-1 से वापसी की।

Cricket News India General News T20-2022 South Africa Yuzvendra Chahal India vs South Africa 2022 Ruturaj Gaikwad