रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करनी चाहिए: वसीम जाफर

चार बार की इंडियन टी-20 लीग की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साल 2021 चैंपियनशिप रन में अहम भूमिका निभाने के बाद गायकवाड़ तेजी से उभरे थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका मिलना चाहिए। इस दिग्गज खिलाड़ी को लगता है कि गायकवाड़ को उनकी वनडे डेब्यू कैप दी जानी चाहिए और कप्तान शिखर धवन के साथ बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाना चाहिए। जाफर ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज के लिस्ट ए के मजबूत रिकॉर्ड को दर्शाया।

Advertisment

64 लिस्ट ए खेलों में रुतुराज ने 54.73 की औसत और 100.09 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाकर खुद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिनती कराई है। गायकवाड़, विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने खेली गई पांच पारियों में चार शतक बनाए थे। उन्होंने 150.75 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की और पाँच पारियों में  603 रनों के साथ सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

जाफर ने ट्वीट कर कहा कि, "मुझे लगता है कि रुतुराज को वनडे में डेब्यू करना चाहिए और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में धवन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। रुतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 पारियों में 4 शतक जड़े थे जो देखने लायक है। इसके अलावा, बाएं-दाएं बल्लेबाजी का कॉम्बो बना रहेगा।"

ऋतुराज ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन दिखाया था

चार बार की इंडियन टी-20 लीग की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साल 2021 चैंपियनशिप रन में अहम भूमिका निभाने के बाद गायकवाड़ तेजी से उभरे थे। उन्होंने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और सीजन में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल के अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में इस युवा बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Advertisment

श्रीलंका के साथ सीरीज मे कुछ मौके दिए जानें के बाद, उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में भी अपनी काबिलियत दिखाने का मौका दिया गया। वह टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज ने कई भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए मौकों के दरवाजे खोल दिए हैं।

भारतीय टीम ओपनर की तलाश में है 

भारतीय टीम के कप्तानी वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन करेंगे क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में आराम दिया गया है। रोहित के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। केएल राहुल भी चोटिल हैं और ऐसे में ओपनिंग स्लॉट खाली है। गायकवाड़ के अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन इस मौके के दावेदार हैं।
India vs West Indies 2022 Ruturaj Gaikwad India