ऑक्शन लिस्ट में नाम आने पर श्रीसंत हुए भावुक, लिखा इमोशनल पोस्ट

बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो ऑक्शन में शामिल होंगे। इसमें तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम भी शामिल है।

author-image
Justin Joseph
New Update
S Sreesanth (Image source: Twitter)

S Sreesanth (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन में अब गिनती के दिन 10 दिन बाकी रह गए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जो ऑक्शन में शामिल होंगे। इसमें तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भी चुना गया है। श्रीसंत ने इस खुशखबरी को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया और उन्होंने ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है।

Advertisment

श्रीसंत ने नाम शॉर्टलिस्ट होने पर किया पोस्ट

38 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट किया और लिखा, 'सभी को ढेर सारा प्यार। सभी को धन्यवाद नहीं दे सकता..बहुत-बहुत शुक्रिया और आभार। आप सभी के कोशिशों के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। कृपया आखिरी ऑक्शन के लिए भी अपनी प्रार्थनाओं में साथ रखें। ओम नम: शिवाय'

साल 2013 में लगा था प्रतिबंध

दरअसल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंडियन टी-20 लीग 2013 संस्करण के दौरान कथित स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसमें राजस्थान के कुछ अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। बाद में केरल सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया था, जो साल 2020 में समाप्त हो गया था।

Advertisment

श्रीसंत 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की ओर से खेले, जहां उन्होंने खेले गए पांच मैचों में चार विकेट लिए। श्रीसंत ने इंडियन टी-20 2021 में भी अपना पंजीकरण कराया, लेकिन खिलाड़ियों की अंतिम सूची में जगह नहीं बना सके।

लीग में 40 विकेट चटकाए

एस श्रीसंत दो प्रमुख विश्व कप 2007 और 2011 जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे। 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में मिस्बाह-उल-हक का कैच लेकर उन्होंने भारत के इतिहास रचने में भूमिका निभाई।

श्रीसंत ने अब तक इंडियन टी-20 लीग में खेले गए 44 मैचों में 40 विकेट लिए हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट में वह थोड़े महंगे साबित हुए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका इकोनॉमी 8.14 के करीब है। इसके अलावा श्रीसंत ने 10 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 8.5 की औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News