Advertisment

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच की प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी एक क्लिक में!

author-image
Joseph T J
New Update
SA vs BAN

SA vs BAN

SA vs BAN:  भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम की नजर मुकाबला जीतने पर होगी। खेले जाने वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

Advertisment

वहीं दोनों टीमों के वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी मैचों की बात करें तो बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में मेजबान भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 229 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर लगाए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 85 रनों की और हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 109 रन की पारी टीम के लिए खेली थी। 

वहीं गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए थे। 

Advertisment

SA vs BAN:  मैच समरी:

मैच- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश,  23वां मैच

दिन और समय- 24 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)

Advertisment

जगह- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट :

वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अधिक मदद करती है, यहां गेंदबाजों को अधिक उछाल मिलेगी। शुरूआती 10-15 ओवरों में अगर विकेट बचाकर रखें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 280-300 रन बोर्ड पर लगा सकती है। वानखेड़े में अब तक 23 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीती है जबकि 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन :

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो , मेहदी हसन मिराज, , मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद 

SA vs BAN