Advertisment

SA vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर क्विंटन डी कॉक ने दर्ज किया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा कारनाम करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज!

author-image
Joseph T J
New Update
Quinton De Kock becomes the first South African to score 3 centuries in a World Cup edition

Quinton De Kock becomes the first South African to score 3 centuries in a World Cup edition

SA vs BAN:  भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Advertisment

 हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और वैन डर डुसेन के रूप में 36 रनों के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। हालांकि साउथ अफ्रीका की इस लड़खड़ाती पारी को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेलकर कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए है। 

 

क्विंटन डी कॉक ने जड़ा वर्ल्ड कप का तीसरा शतक

Advertisment

वानखेड़े में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि शुरुआती दो झटकों के बाद फिलहाल साउथ अफ्रीका खबर लिखे जाने तक 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए है।

 हालांकि दो शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ाती पारी को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शतकीय पारी खेलकर संभाला है। डी कॉक फिलहाल 103 गेंदों पर 101 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। यह डी कॉक का इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक है। इसके साथ ही डी कॉक इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए है।

इसके साथ ही डी कॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके साथ ही एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के रूप में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 

Advertisment

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजांड विलियम्स 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन :

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो , मेहदी हसन मिराज, , मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद

Quinton de Kock SA vs BAN