SA vs IND 2nd Test: भारतीय टीम में पिछले कई सालों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार हैं। भारतीय टीम का नाम सुनकर ही दुनिया की अन्य क्रिकेट टीमों को लगता है कि यह एक मजबूत टीम है। मौजूदा समय में भी टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर मैदान में उतरें तो एक ही मैच में नया रिकॉर्ड बनाने की क्षमता रखते हैं।
लेकिन इन सब खूबियों के बावजूद इंग्लैंड टीम के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इसी भारतीय टीम को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। इंग्लैंड के लिए कई मैच खेल चुके माइकल वॉन ने कहा है कि भारत इस सूची में कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक है।
वे कुछ भी नहीं जीतते - माइकल वॉन
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन (शुक्रवार) पाकिस्तान पर जीत हासिल कर ली. इस मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने बात की और भारत को लेकर अपनी राय रखी।
वॉन कहा कि भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल हो गई है। माइकल वॉन का मानना है कि भारत की प्रतिभा को देखते हुए उसे उससे कहीं अधिक हासिल करना चाहिए। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में विश्व कप जीतने में भारत के प्रदर्शन पर भी सवाल उठाया।
वॉन ने भारतीय टीम को लेकर फॉक्स ने एक स्पोर्ट्स पैनल में बोलते हुए कहा कि “उन्होंने हाल के दिनों में बहुत कुछ नहीं जीता है। मुझे नहीं लगता कि उसने अब ज्यादा कुछ हासिल किया है। वे कुछ भी नहीं जीत पाएंगे. आखिरी बार उन्होंने कब कुछ जीता था?, जितनी प्रतिभा उसके पास है, सभी कौशलों के साथ उसे और अधिक हासिल करना चाहिए था।"
Do you agree with Michael Vaughan?#MichaelVaughan #India #RohitSharma #ViratKohli #Rahuldravid #Sky247 pic.twitter.com/rOKfeA0kVv
— Sky247 (@officialsky247) December 30, 2023