Advertisment

SA vs IND 2nd Test: नए वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित शर्मा, धोनी के अलावा बन सकते हैं यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी!

SA vs IND 2nd Test: भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार मौका था. लेकिन पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Joseph T J
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma

SA vs IND 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। घरेलू टीम ने भारत को पारी और 32 रन से हराकर मैच 3 दिन में पूरा कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।अगर यह मैच जीत गए तो रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम लिख देंगे। 

Advertisment

रोहित शर्मा ने दर्ज किया अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड - 

Advertisment

भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है . इस बार मौका था. लेकिन पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए जीत की कोई संभावना नहीं थी। लेकिन अगर वे दूसरे और आखिरी टेस्ट में जीत गए तो मैच ड्रा हो जाएगा. अगर सीरीज ड्रॉ होती है तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बन जाएंगे।

अब तक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। अगर रोहित शर्मा केपटाउन टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो वह इस मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अब तक कोई भी भारतीय कप्तान इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीत सका है. भारत ने इस मैदान पर अब तक 6 मैच खेले हैं और उनमें से 4 हारे हैं। 2 मैच ड्रा रहे। 

भारतीय टेस्ट टीम - 

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद कुमार सिराज, पारशीद कृष्णा. केएस भरत (विकेटकीपर)

Rohit Sharma