Advertisment

SA vs IND 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले बढ़ी साउथ अफ्रीका की चिंता, स्टार गेंदबाज हुआ मैच से बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी 2024 से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है।

author-image
Joseph T J
New Update
Gerald Coetzee has been ruled out of the 2nd Test against India

Gerald Coetzee has been ruled out of the 2nd Test against India

SA vs IND 2nd Test - भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पहला टेस्ट मैच पारी और 32 रनों से जीता था. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन तेज गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। दोनों पारियों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब दिखी। पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज का सामना नहीं कर सका। हालांकि पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा वाबुमा चोट के चलते मैदान पर नहीं आए। पूरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका 10 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। इस बीच 3 जनवरी 2024 से शुरु होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को एक ओर बड़ा झटका लगा है। पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करवाने वाले युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोअत्जी (Gerald Coetzee) बाहर हो गए हैं।

Advertisment

दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले  साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

हाल ही में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी के जरिए सुर्खियों में आए युवा साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोअत्जी चोट के चलते भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका टीम के आधिकारीक ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा हैं कि  तेज गेंदबाज सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन के बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे बेटवे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

 

Advertisment

हालांकि भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में कोअत्जीओवर फेंककर 74 रन खर्च किए वहीं महज एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

Gerald Coetzee has been ruled out of the 2nd Test against India Gerald Coetzee