"M* CHU** LE LETA HOON" "HAAN LE LE" रोहित-कोहली के बीच बातचीत का वीडियो स्टंप्स माइक पर हुआ लीक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है।

author-image
Joseph T J
New Update
 SA vs IND 2nd Test

SA vs IND 2nd Test

SA vs IND 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (3 जनवरी) से केपटाउन में शुरू हो चुका है। खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका निर्णय ग़लत साबित हुआ। जिसके चलते पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रन पर आउट हो गई।  भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बढ़िया शुरुआत के बावजूद भारत को 153 रनों के स्कोर पर रोक दिया। भारत की ओर विराट कोहली 46 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे। इस बीच साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच के दौरान गाली देते नजर आए भारतीय कप्तान 

Advertisment

दरअसल साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान भारत आखिरी विकेट के लिए बेताब दिख रहा था, ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने नांद्रे बर्गर के शरीर पर गेंद मार दी। शॉर्ट लेग पर रोहित शर्मा ने गेंद को पकड़ लिया क्योंकि वह बर्गर की छाती से लगकर आई थी। हालांकि हल्की सी अपील हुई, जिस पर अंपायर शांत रहे.

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस के लिए पूछते हुए विराट से कहा " ले लेता हूं मां चुद*ने गया तीन-तीन है।" इस पर विराट कोहली आए और बोले, "ले ले भाई, क्या पता इनसाइड-एज लगा हो!

यहां देखें  वायरल वीडियो:

SA vs IND 2nd Test Rohit Sharma