SA vs IND: सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट मैच मेजबान भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है । इस अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन के मैदान पर जोरदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मुश्किल से बचाया। राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 137 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर 245 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए और 73.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
केएल राहुल ने शानदार शतक के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड -
इस मैच में जब केएल राहुल 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए तो टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 92 रन था. इसके बाद 121 रन पर छठा विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए केएल राहुल ने पहले शार्दुल ठाकुर, फिर जसप्रीत बुमराह, फिर मोहम्मद सिराज और अंत में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ बल्लेबाजी की. यह न सिर्फ पिच पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर है बल्कि राहुल के करियर का 8वां शतक है।
केएल राहुल ने अपने 8 शतकों में से दो दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में बनाए, जो दुनिया के सबसे कठिन मैदानों में से एक है। वैसे, सेंचुरियन मैदान पर यह लगातार दूसरा शतक है, जिससे एक खास रिकॉर्ड बन गया है। 2021 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सेंचुरियन मैदान पर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
अब केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर लगातार दूसरा शतक लगाया है. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर 2 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इसका मतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के अलावा राहुल सेंचुरियन मैदान पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
KL Rahul is the first away batter to score 2 Test hundreds at Centurion.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2023
- KL created history. 🇮🇳⭐ pic.twitter.com/XV7hk6BhNL