SA vs IND: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Afrcia) के बीच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट मैच खेला जा रहा है । भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट की खराब शुरुआत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला। दूसरी ओर, विराट कोहली ने भले ही बढ़िया शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। लेकिन कोहली ने छोटी पारियों में दो कप्तानों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने तोड़ा दो दिग्गजों का रिकॉर्ड
सेंचुरियन टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने 1236 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली दिग्गज क्रिकेटर और वर्तमान में भारतीय टीमे के मुख्य कोच द्रविड़ से 13 रन पीछे थे। हालांकि आउट होने से पहले सेंचुरियन टेस्ट मैच में 38 रनों के पारी खेलने के साथ कोहली ने साउथ अफअरीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर द्रविड़ के 1252 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब विराट कोहली (1274 रन) के साथ कोच से आगे निकल गए। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप' की तरह खेली जा रही है. इस पारी में 38 रन बनाकर विराट का WTC में कुल स्कोर 2101 रन हो गया है। इसी के साथ विराट ने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने पहले 2097 रन बनाए थे।