भारत की मेजबानी में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच 17 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला गया। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। इस रोमांचक मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हाराकर वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतने में सफल रही। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका 3 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड ने किया बड़ा उल्टफेर
धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट निकालकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। मगर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
एडवर्ड्स के अलावा रूलोफ वैन डेर मर्वे और आर्यन दत्त ने क्रमश: 29 और 23 रनों की अहम पारियां खेली। जिसके चलते नीदरलैंड ने निर्धारित 43 ओवरों में 245 रन बोर्ड लगाए। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एनगिडी, यानसन और रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाए।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 36 रनों के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 20 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद 39 रनों के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभी साउथ अफ्रीका बड़े झटकों से उभर पाती लेकिन 42 रनों के स्कोर पर एडन मारक्रम भी सस्ते में पवेलियन चलते बने।
इस तरह एक के बाद गिरते विकेटों के चलते साउथ अफ्रीका ने 100 रनों के अंदर अपने 5 विकटे गंवा दिए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 43 रन और केशव महाराज ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदानों से साउथ अफ्रीका 42.5 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
HISTORY HAS BEEN CREATED IN DHARAMSHALA....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
The richest and the greatest day in Netherlands cricket. A victory which will be celebrated and remembered for a long time. pic.twitter.com/MNbLUbpWi9
साउथ अफ्रीका की हार पर फैंस के रिएक्शन
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) October 17, 2023
Live scenes from World Cup pic.twitter.com/TFdKogO1ur
— Memes Of Bharat 🇮🇳 (@MemesOfBharat) October 17, 2023
Cricket is the game of uncertainty
— Ankit Verma (@TechyWicket) October 17, 2023
Also include India vs Pakistan in the list
— World Cup 🏏 (@WorldCup23_) October 17, 2023
The Real WC Maza has come out with these victories
— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) October 17, 2023
Jab orange ke samne green aata h to pela hi jata h😂 pic.twitter.com/LpdXR6Nuio
— Naks..! (@oyenakss) October 17, 2023
Today’s story #SAvNED pic.twitter.com/53VQVFBRYy
— Hassan Nawaz (@iam_hassan56) October 17, 2023
Chokers for a reason 😭
— DENGUE (@Den__gue) October 17, 2023
— Parth Goyal (@StocksRoyale) October 17, 2023