5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे से खेला गया। दोनों टीमों के नजरिए से टूर्नामेंट की बेहतर शुरुआत के लिए यह मुकाबला बहुत अहम था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 150 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट आगाज शानदार जीत के साथ किया।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए श्रीलंकाई गेंदबाज
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला श्रीलंका को बेहद भारी पड़ा। 10 रनों के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी कप्तान का विकेट चटकाने के बावजूद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डूसेन और कप्तान ए़़डेन मार्करम की शानदार शतकीय पारियों की मदद से साउथ अफ्रीका ने निर्धारित ओवरों में वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे विशाल 429 रनों का टारगेट श्रीलंका के सामने रखा।
बता दें कि क्विंटन डी कॉकऔर रासी वैन डर डूसेन ने क्रमश: 100 रन और 108 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की विशाल साझेदारी की। बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान एडेन मार्करम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमुना पेश करते हुए महज 54 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलकर टीम को 428 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे ज्यादा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका बिना खाता खोले वापस लौट गए। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की उम्मीदों को जिंदा रखा। मगर मेंडिस 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इनके बाद चरिथ असलंका और कप्तान दसून शानका ने क्रमश: 76 और 68 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को टारगेट के करीब ले जाने में अहम योगदान दिया। हालांकि दोनों खिलाड़ी टीम को जीताने में नाकाम रहे। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
SOUTH AFRICA DEFEATED SRI LANKA BY 102 RUNS!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2023
A great start by Proteas to their World Cup campaign - a dominating victory over Sri Lanka.
754 runs scored at the Delhi Stadium tonight! pic.twitter.com/Y4Oov24xh8
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
South africa ke liye bahut badi keet. Bahut achha khela south africa.
— Ankit Verma (@TechyWicket) October 7, 2023
They won hearts
— M@ula (@OfclMaula) October 7, 2023
Congratulations South Africa
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) October 7, 2023
जय श्री राम 🥰🥰❤
— Priyanka (@Pinky209E) October 7, 2023
Effect of Lord Bavuma 🔥
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 7, 2023
Congratulations South Africa
— Hamza Khan 🇵🇰 (@ithamzakhan) October 7, 2023
Many unexpected things going to happen in this world cup
— Yash Bhadouriya 🇮🇳 (@Yashvenom45) October 7, 2023