SA20 2023: काइल मेयर्स ने विस्फोटक डेवाल्ड ब्रेविस को किया चारों खाने चित, बेहतरीन यॉर्कर पर किया बोल्ड

युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 2023 के अपने पहले मैच में ही धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था।

author-image
Justin Joseph
New Update
SA20 2023: काइल मेयर्स ने विस्फोटक डेवाल्ड ब्रेविस को किया चारों खाने चित, बेहतरीन यॉर्कर पर किया बोल्ड

युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 2023 के अपने पहले मैच में ही धमाकेदार बल्लेबाजी  से तहलका मचा दिया था। उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 71 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं 13 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ भी उनसे ऐसे ही आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Advertisment

दरअसल, साउथ अफ्रीका के फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के पहले संस्करण के पांचवें मैच में एमआई केप टाउन का सामना डरबन सुपर जायंट्स से हुआ। डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीतकर एमआई केप टाउन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

तेजतर्रार ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने नई गेंद से शुरुआत की और पारी की दूसरी ही गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। मेयर्स की तेज गेंद इन स्विंग होती हुई यॉर्कर के रूप में ब्रेविस की स्टंप्स को उड़ा ले गई।

इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। प्रशंसकों ने काइल मेयर्स की जमकर तारीफ की।

Advertisment

यहां देखें वीडियो

मुकाबले में एमआई केप टाउन को मिली हार

जायंट्स के लिए यह बड़ा विकेट था, क्योंकि ब्रेविस ने पार्ल के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 70 रनों की आतिशी पारी खेली थी। ब्रेविस के आउट होने के बाद रेयान रिकेल्टन भी सस्ते में आउट हो गए। मुकाबले की बात करें तो ग्रांट रोफ्लेशन ने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जार्ज लिंडे ने 33 और डेलानो ने 25 रनों का योगदान दिया।

इस प्रकार एमआई केप टाउन ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन जायंट्स की टीम ने 16.3 ओर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 23 गेंदों में 34 रन बनाने वाले कायल मेयर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं वियान मुल्डर ने 30 रन, जबकि क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली। अंत में कीमो पाल ने 8 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।

Advertisment
Cricket News SA20 2024 SA20 2023 General News