Advertisment

SA20 2023: फाफ डु प्लेसिस हुए चारो खाने चित, स्पिन गेंदबाज ने अपनी जाल में फंसाकर कुछ ऐसे किया बोल्ड, देखें वीडियो

वकार ने फाफ डु प्लेसिस को अपने स्पिन के जाल में फंसाया और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
SA20 2023: फाफ डु प्लेसिस हुए चारो खाने चित, स्पिन गेंदबाज ने अपनी जाल में फंसाकर कुछ ऐसे किया बोल्ड, देखें वीडियो

SA20 2023 के सातवें मुकाबले में एमआई केप टाउन का सामना जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स से हुआ। एमआई के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एमआई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और नियमित अंतराल पर सुपर किंग्स के विकेट चटकाए।

Advertisment

सुपर किंग्स की ओर से लेउस डु प्लाय एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक चौके की मदद से 21 रन बनाए। इसके अलावा किंग्स को बड़ा झटका तब लगा, जब कप्तान फाफ डु प्लेसिस विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाज वकार सलामखील के सामने बुरी तरह पस्त नजर आए।

वकार ने दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज को अपने स्पिन के जाल में फंसाया और पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। वकार के घूमती हुई गेंद का फाफ डु प्लेसिस के पास कोई जवाब नहीं था। वह 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

उनके इस तरह बोल्ड होने का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैन्स ने सोशल मीडिया पर स्पिन गेंदबाज की काफी तारीफ की।

Advertisment

यहां देखें वायरल वीडियो

मुकाबले में एमआई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

मैच की बात करें तो जोहान्सबर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। एमआई की ओर से जार्ज लिंडे, कगिसो रबाडा, राशिद खान और ओडियन स्मिथ को 2-2 विकेट मिले, जबकि वकार सलामखील ने 1 विकेट हासिल किया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई केप टाउन ने 16.2 ओवर में 3 विकेट हासिल कर लिया। युवा सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रयान रिकेल्टन ने 21 रनों का योगदान दिया।

कगिसो को रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Cricket News General News South Africa SA20 2023 SA20 2024 Faf du Plessis