in

‘साला सांप को पाला है..निकालो गद्दार को’ मुंबई टीम पर बना महेला जयवर्धने को निकालने का दबाव; जानें क्यों?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल नतीजे पर श्रीलंका की नजरें होंगी

महेला जयवर्धने Mahela Jayawardene (source: MI/Twitter)
Mahela Jayawardene (source: MI/Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी 2023 से होने जा रही है। पहला टेस्ट नागपुर में होगा। जाहीर सी बात है कि यह श्रृंखला भारत के लिए बहुत बड़ी होगी क्योंकि वे मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाह रहे हैं। भारत के साथ-साथ श्रीलंका के पास भी क्वालीफाई करने का एक मौका है और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर माहेल जयवर्धने ने इसपर बयान देकर क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है।

वर्तमान में, भारत 58.93% के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका 53.33% के साथ तीसरे स्थान पर है। मेन इन ब्लू का सामना इस आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा, जबकि श्रीलंका का सामना दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड से न्यूजीलैंड में होगा। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रिव्यू शो में, महेला जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया की भारत में 2-1 से श्रृंखला जीतने की भविष्यवाणी की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल नतीजे पर श्रीलंका की नजरें होंगी

महेला जयवर्धने ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक शानदार श्रृंखला होगी। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वास्तव में अच्छी गेंदबाजी इकाई है और भारतीय बल्लेबाज इससे कैसे निपटते हैं यह देखना शानदार होगा। श्रृंखला में दोनों टीमों का प्रदर्शन इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रत्येक टीम शुरुआत कैसी करती है।”

उन्होंने कहा, “भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया शायद यह श्रृंखला 2-1 से जीत ले, लेकिन यह कठिन होने वाला है।”

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के संदर्भ में, यदि श्रृंखला का परिणाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में जाता है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा देता है तो श्रीलंका को फाइनल में जगह मिल जाएगी।

लेकिन, इस तरह की टिप्पणी के बाद, टीम इंडिया के फैंस खुश नहीं दिखे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान की आलोचना की। वर्तमान में, वह मुंबई फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन के ग्लोबल हेड हैं। वहीं, कुछ फैंस ने उन्हें फ्रेंचाइजी से निकालने की बात कही। 

आइए देखें वह ट्वीट्स जिसमें फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा है

 

 

Lionel Messi and Neymar (Image Source: Twitter)

नेमार के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए लियोनल मेसी, तस्वीर हुई वायरल

JAVED MIANDAD JAY SHAH जावेद मियांदाद जय शाह

‘निकल लौ*, पहली फुरसत में’ जावेद मियांदाद ने बोला भाड़ में जाए भारत तो जय शाह ने हिन्दुस्तानी भाऊ के अंदाज में दिया जवाब! वायरल हुआ ट्वीट