Advertisment

'सब रोड पर आ जाएंगे' फ्री में नहीं देख पाएंगे इंडियन T20 लीग, अंबानी ने लगाया फैंस को चूना; जानें मामला?

रिलायंस मार्केट शेयर कैप्चर करने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश कर रही है। यानि इंडियन टी-20 लीग देखने के लिए....

author-image
Manoj Kumar
New Update
JIO

JIO

इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। गौरतलब है कि इंडियन टी-20 लीग साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Advertisment

ऐसे में फैंस को इस बात की जानकारी चाहिए की वह पूरे मैच को कहां और कैसे देख सकते हैं। क्योंकि कई ऐसी खबरें थी की अब JIO cinema पर लोग फ्री में टूर्नामेंट को देख सकते हैं। ताजा खबर अनुसार, रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 ने इंडियन टी-20 लीग के साल 2023 से 2027 तक के डिजिटल मीडिया राइट्स 23,758 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे थे। अब रिलायंस मार्केट शेयर कैप्चर करने के लिए मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश कर रही है। यानि इंडियन टी-20 लीग पहली बार बिना फीस के फ्री में दिखाया जाएगा।

4K में देखने को मिलेगा मैच

यह सीजन 4K रेजोल्यूशन (ultraHD ) में ऑनलाइन उपलब्ध होगा। अब तक, केवल भारत में Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन रखने वाले लोग ही इंडियन टी-20 लीग के मैच देख सकते थे। नतीजतन, Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर प्रीपेड प्लान पेश करते थे जिनमें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन शामिल होता था।

Advertisment

लेकिन अब JioCinema, FIFA World Cup 2022 Multicam फीचर की तरह, उपयोगकर्ताओं को सभी 74 मैचों के लिए विभिन्न कैमरा कोणों के बीच स्विच करने की अनुमति देगा। JioPhone यूजर्स इंडियन टी-20 लीग 2023 फ्री में देख सकेंगे। 

JioCinema पर 4K में 1 पूरा इंडियन टी-20 लीग मैच देखने में लगभग 25GB लगेगा और इसे FULLHD में देखने में लगभग 12GB लगेगा।

इस खबर के सुनते ही फैंस JIO को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि फ्री में मैच दिखाकर नेट से पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

 

 

12 भाषाओं में देख सकेंगे टूर्नामेंट

JioCinema के उपयोगकर्ता अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी सहित 12 विभिन्न भाषाओं में मैच देख सकेंगे। जब आप भाषाओं के बीच स्विच करते हैं, तो न केवल कमेंटरी बदल जाएगी बल्कि आंकड़े और ग्राफिक्स भी बदल जाएंगे।

कहां देख पाएंगे आप सभी मैच?

Star Sports network, Voot, Jio Cinema

Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023