Advertisment

हार्दिक को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान, कहा- पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम में असंतुलन होगा

सबा करीम ने कहा हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं करना आगामी टी 20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का एक बड़ा कारण है।

author-image
Justin Joseph
Oct 04, 2021 12:25 IST
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

यूएई में 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2021 का आगाज होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम में टी20 विश्व कप 2021 के लिए हार्दिक पांड्या को बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया गया, लेकिन मौजूदा आईपीएल में मुंबई की ओर से यूएई चरण के शुरुआती मैच न खेलने और गेंदबाजी न करने पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने उनके चयन को लेकर भी सवाल किये। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि हार्दिक पांड्या का मौजूदा आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं करना आगामी टी 20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का एक बड़ा कारण है।

Advertisment

प्लेइंग इलेनन में होगा अंसतुलन

पूर्व क्रिकेटर ने YouTube चैनल खेलनीति पर कहा कि हार्दिक पांड्या को छठे गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। उन्होंने दावा किया कि अगर मुंबई इंडियंस का स्टार ऑलराउंडर टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करता है तो यह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में असंतुलन पैदा करेगा, जैसा कि गत आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ है।

हार्दिक पांड्या ने अभी तक आईपीएल 14वें सत्र के यूएई चरण में एक भी गेंद नहीं फेंकी है और हाल ही में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक के गेंदबाजी करने को लेकर सावधान है, क्योंकि इससे और इंजरी बढ़ सकती है।

ईशान और सूर्यकुमार का फार्म चिंता का कारण

हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी के अलावा सबा करीम ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के फार्म को लेकर भी चिंता जताई। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ईशान अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पहले ही प्लेइंग इलेवन में जगह गंवा बैठे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पिछली पांच पारियों में चार में सिंगल डिजिट में स्कोर बनाया है। सबा करीम ने कहा कि टी20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों का फार्म चिंता का बड़ा कारण है। लेकिन उम्मीद है कि बचे हुए मैचों में खिलाड़ियों को कुछ फॉर्म और आत्मविश्वास मिलेगा।

#Cricket News #India #General News #Hardik Pandya #INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 #T20-2021