Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाये जाने का बताया कारण

सबा करीम को लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, जिसके कारण उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया है।

author-image
Justin Joseph
Dec 09, 2021 13:24 IST
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली अब किसी भी सीमित ओवरों के फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं है। इससे पहले उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ दी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Advertisment

इस कारण से कोहली को कप्तानी से हटाया गया

सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली ने खुद घोषणा की थी कि वह टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहे हैं, लेकिन वनडे में भारतीय टीम का नेत़त्व करते रहेंगे। सबा करीम को लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, जिसके कारण उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह कहना सही होगा कि कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया है। कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ते समय घोषणा की थी कि वह वनडे कप्तान के रूप में खेलना जारी रखेंगे। इसका मतलब था कि वह वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे। शायद आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से विराट कोहली को वनडे कप्तानी का नुकसान उठाना पड़ा है।

Advertisment

राहुल द्रविड़ ने कोहली से की होगी बात

सबा करीम ने कहा भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के किसी अधिकारी ने कप्तानी को लेकर कोहली से बात की होगी। उन्होंने कहा राहुल द्रविड़ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद करना चाहते हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि राहुल द्रविड़ या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति ने विराट कोहली के साथ कप्तानी को लेकर बात की होगी। राहुल द्रविड़ अक्सर खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद पर जोर देते हैं। इसलिए जब इतना बड़ा फैसला लेने की बात है, तो उन्होंने निश्चित रूप से विराट कोहली से बात की होगी।'

#Cricket News #Virat Kohli #India #General News