in

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाये जाने का बताया कारण

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है।

Virat Kohli
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली अब किसी भी सीमित ओवरों के फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं है। इससे पहले उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ दी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया है।

इस कारण से कोहली को कप्तानी से हटाया गया

सबा करीम ने कहा कि विराट कोहली ने खुद घोषणा की थी कि वह टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहे हैं, लेकिन वनडे में भारतीय टीम का नेत़त्व करते रहेंगे। सबा करीम को लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, जिसके कारण उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह कहना सही होगा कि कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया है। कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ते समय घोषणा की थी कि वह वनडे कप्तान के रूप में खेलना जारी रखेंगे। इसका मतलब था कि वह वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे। शायद आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने की वजह से विराट कोहली को वनडे कप्तानी का नुकसान उठाना पड़ा है।

राहुल द्रविड़ ने कोहली से की होगी बात

सबा करीम ने कहा भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के किसी अधिकारी ने कप्तानी को लेकर कोहली से बात की होगी। उन्होंने कहा राहुल द्रविड़ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद करना चाहते हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि राहुल द्रविड़ या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति ने विराट कोहली के साथ कप्तानी को लेकर बात की होगी। राहुल द्रविड़ अक्सर खिलाड़ियों के साथ स्पष्ट संवाद पर जोर देते हैं। इसलिए जब इतना बड़ा फैसला लेने की बात है, तो उन्होंने निश्चित रूप से विराट कोहली से बात की होगी।’

Rashid Khan. (Photo by Sarah Reed/Getty Images)

BBL 2021-22 : गेंदबाजों ने एडिलेड स्टाइकर्स को दिलाई जीत, मेलबर्न रेनेगेड्स 49 रनों से हारा

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली ने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- BCCI ने उनसे टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था