Advertisment

एशिया कप 2022 की टीम में शमी कि जगह आवेश खान को शामिल किए जानें पर सबा करीम ने चयनकर्ताओं की तारीफ की

बता दें कि इस समय मोहम्मद शमी का फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था।"

author-image
Manoj Kumar
New Update
Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

पूर्व भारतीय क्रिकेट चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि वह एशिया कप के लिए टीम में चयन समिति की पसंद से बेहद खुश हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। हालांकि जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के कारण आराम दिया गया है। और भारतीय तेज गेंदबाजों की कमान अनुभवी और स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के हाथों में दी है।

Advertisment

टीम में अवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने पर लोग हैरान हैं। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह यह दो गेंदबाज ही भारत के लिए तेज गेंदबाजी में दो विकल्प हैं। टीम सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से भारी हुई है, जिसमें युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा शामिल हैं।

करीम ने स्पोर्ट्स 18 शो में कहा कि, "यह एक कठिन काम है और जिस तरह से मौजूदा चयन समिति ने एशिया कप के लिए टीम का चयन किया है उससे मैं खुश हूं।"

आप युवा गेंदबाजों को ऐसे बीच में नहीं छोड़ सकते हैं: सबा करीम

Advertisment

भारतीय बोर्ड के द्वारा टीम की घोषणा के बाद कई फैंस का मानना है कि आवेश की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। क्योंकि शमी ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आवेश ने अब तक 13 टी-20 मैचों में 31.81 की औसत और 8.67 की खराब इकॉनमी रेट से केवल 11 विकेट लिए हैं।  वहीं, दूसरी ओर शमी ने 20 विकेट के साथ इंडियन टी-20 लीग 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस को जीत भी दिलाई थी। करीम का मानना ​​है कि टीम के चयनकर्ता शमी के मौजूदा फॉर्म के बावजूद युवाओं के साथ तालमेल बिठाना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि जब आपने एक बार आवेश खान जैसे युवाओं में निवेश किया है तब आपको उन्हें थोड़े मौके देकर बीच मझधार में नहीं छोड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने भविष्य को सोच कर कई युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है।"

बता दें कि इस समय मोहम्मद शमी का फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था।"

India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Mohammed Shami