Advertisment

IND vs SL: टी-20 सीरीज में हार्दिक के कप्तान बनने पर सबा करीम इतने खुश क्यों हैं!

सबा करीम का मानना है कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम की अगुवाई करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Saba Karim and Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

Saba Karim and Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और जब से टीम का ऐलान हुआ है क्रिकेट गलियारों से तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या को सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम की अगुवाई करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि नई टी-20 टीम बनाने के लिए युवाओं को मौका देना सबसे अच्छा फैसला है।

बता दें कि टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। हालांकि तीनों बल्लेबाज वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे।

'हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी जिम्मेदारी'

Advertisment

भारत की टी-20 टीम पर बोलते हुए सबा करीम ने कहा, यह भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लिया गया बड़ा स्टेप है। उन्हें एहसास है कि इस साल वर्ल्ड कप नहीं है बल्कि 2024 में है। हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। वह टीम का नेतृत्व करेंगे।

सबा करीम आगे कहते हैं, टीम में बहुत सारे युवा हैं, जैसे ईशान किशन, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा। चयनकर्ताओं की नजर 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर है, इसलिए टी-20 टीम बनाने के लिए समय दिया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया के उप-कप्तान बनने पर भी प्रतिक्रिया दी।

सबा करीम ने कहा, यह अच्छी खबर है कि सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है। वह टी-20 क्रिकेट में टॉर्चबिरर है। वह इसके लायक है। आपको आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा देना होगा। मुझे लगता है कि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी अच्छा कार्य करेगी।

Cricket News India General News T20-2022 Suryakumar Yadav Hardik Pandya Sri Lanka India vs Srilanka