/sky247-hindi/media/post_banners/mzh4r9bFY2K42F2cOwEc.jpg)
Saba Karim. (Photo Source: Twitter)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही बना ली है। हालांकि, टीम इंडिया की डेथ ओवरों में गेंदबाजी समस्या बनी हुई है। पिछले दोनों मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डेथ ओवरों में जमकर रन बटोरे हैं। इतना ही नहीं एशिया कप में भी भारत की डेथ गेंदबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई थी।
आगामी 20-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए क्रिकेट जानकारों का मानना है कि डेथ ओवरों में कमजोर गेंदबाजी से भारत को नुकसान हो सकता है। इस विषय पर भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि डेथ ओवरों में भारत की खराब गेंदबाजी उनके 20-20 वर्ल्ड कप अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
डेथ गेंदबाजी भारत के लिए सिरदर्द बन रहा
उन्होंने स्पोर्ट्स18 से बातचीत में कहा कि, ' वह (रोहित शर्मा) इससे इनकार करने और गेंदबाजों को आत्मविश्वास देने की कितनी भी कोशिश करें, लेकिन हमारी डेथ बॉलिंग एक बड़ा मुद्दा है। मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा के लिए काफी सिरदर्द पैदा कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि, 'ऐसा लगता है कि जब भी हम एक समस्या का पता लगाने की कोशिश करते हैं या उसे हल करने की कोशिश करते हैं तो कई अन्य परेशानियां सामने आ जाती हैं।'
सबा करीम ने कहा हम पावरप्ले में बहुत अच्छी तरह से विकेट ले रहे हैं, लेकिन अचानक से हमारे सामने डेथ ओवरों में बहुत अधिक रन देने का मुद्दा है। इस पर टीम मैनेजमेंट को जल्द से जल्द काम करने की जरूरत है।
भारत के लिए परेशानी का सबब ये भी है कि जसप्रीत बुमराह मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सबा करीम का कहना है कि मोहम्मद शमी भारत की गेंदबाजी अटैक में धार ला सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान कोविड पॉजिटिव होने के बाद बाहर हो गए थे।