/sky247-hindi/media/post_banners/5VYkQJ02CQcavHfH0ggJ.jpg)
Virat Kohli (Image Credit Twitter)
भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ महीने विवाद से भरे हुए हैं। विराट कोहली जो तीन महीने पहले सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान थे, अब किसी भी प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान नहीं है। फिलहाल रोहित शर्मा सीमित ओवरों क्रिकेट में कप्तान हैं। वहीं वह टेस्ट कप्तानी की रेस में भी सबसे आगे हैं। ऐसे में अब विराट कोहली को टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के अंतिम लक्ष्यों के बारे में सोचने की जरूरत है।
इस मामले पर बोलते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने कहा कि कोहली ने टीम में माहौल को ठीक रखने के लिए रोहित शर्मा और मुख्य कोच के साथ तालमेल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए हैं। आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित के नेतृत्व में कोहली पहली बार खेलेंगे।
कोहली को पछतावा होगा, लेकिन वक्त घाव भर देता है
सबा करीम ने खेलनीति पर कहा, 'विराट कोहली को अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी। उसे कुछ पछतावा हो रहा होगा, मुझे यकीन है, लेकिन समय घावों को भर देता है। मुझे लगता है कि विराट इससे निपटने के लिए काफी अनुभवी और परिपक्व हैं। हमें इसे जल्द ही जमीन पर देखना चाहिए।'
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पिछले कुछ समय से अनबन की अफवाहें चल रही हैं। हालांकि विराट कोहली कई बार इन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं। वहीं कुछ प्रशंसकों और विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों के बीच कुछ अनबन है। दोनों बल्लेबाजों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए सबा करीम ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को टीम को आगे बढ़ाने के लिए कहा।
रोहित को अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत
उन्होंने नए कप्तान रोहित से अतिरिक्त कदम उठाने और कोहली के अनुभव और कद को स्वीकार करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा को अतिरिक्त कदम उठाने की आवश्यकता होगी। उन्हें और राहुल द्रविड़ को कोहली को उस विचार प्रक्रिया और संस्कृति के बारे में बताना होगा, जिसमें वे लाना चाहते हैं।'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कोहली और रोहित दोनों को टीम के अंतिम लक्ष्यों के बारे में सोचने की जरूरत है। यदि दोनों खिलाड़ी एक ही धरातल पर हों, तो चीजें बहुत आसान हो जाएंगी। अगर उनके बीच कोई समस्या आती है, तो ड्रेसिंग रूम का माहौल जल्दी खराब हो जाएगा। इसलिए दोनों का साथ काम करना बहुत जरूरी है।