/sky247-hindi/media/post_banners/60fbyF0CRcDILw1NcKpx.jpg)
Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)
टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका में है और वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सेंचुरियन के पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ दौरे की शुरुआत की है। वहीं टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।
अनफिट रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाय गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। लोगों की उम्मीद थी कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को उपकप्तान बनाया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई के फैसले ने सबको चौंका दिया। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के उपकप्तान बनने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। वह बेहद हैरान थे।
ऋषभ पंत को बनाना चाहिए था उपकप्तान
भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि पंत को उपकप्ता बनाया जाना चाहिए था। एक पूर्व चयनकर्ता होने के नाते सबा करीम उपकप्तान के नाम के महत्व को जानते हैं और उन्होंने कहा कि पंत और अय्यर की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाये जाने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि फिल्डिंग सेटिंग और कप्तानी रणनीति के मामले में विकेट के पीछे पंत ने काफी प्रोग्रेस किया है और भविष्य में उनकी बारी आएगी।
सबा करीम ने कहा कि वह बीसीसाआई के फैसले से बेहद हैरान थे। वह जसप्रीत बुमराह के उपकप्तान बनने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। वह उम्मीद कर रहे थे कि तीनों प्रारूप में खेलने वाले पंत के उपकप्तान बनने के अधिक मौके होंगे। इंडियन टी-20 लीग में दिल्ली के कप्तान के तौर पर पंत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
बुमराह ने किसी स्तर पर कप्तानी नहीं की
हालांकि पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि बुमराह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी स्तर पर टीम का नेतृत्व नहीं किया है। सबा करीम ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह में प्रतिभा है, उनकी भूमिका भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन उन्होंने अब तक कहीं भी कप्तानी नहीं की है। तो यह थोड़ा आश्चर्य की बात है। मुझे लग रहा था कि उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत पहले उम्मीदवार थे।'
इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 4 साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है, जबकि रवींद्र जडेजा अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।