एशिया कप के सुपर फोर चरण में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बाबर आजम की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत की तारीफ करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.
उन्होंने विराट कोहली, कुलदीप यादव और कलील राहुल की तारीफ की, इसके साथ ही यह भरोसा जताया कि, "पाकिस्तान को एक मैच में हराकर भार नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान जरूर वापसी करेगा।'
जहां शोएब अख्तर का यह वीडियो भी चर्चा में है, वहीं एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है.
क्या है उस वीडियो में ऐसा?
क्रिकेट को जेन्टलमेन्स गेम के रूप में जाना जाता है, इस वीडियो में अख्तर अपनी एक बड़ी गलती के बारे में बता रहे हैं। रविवार (10 सितंबर) को सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर घातक चोट पहुंचाने की कोशिश करने की बात कबूल की। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा कहते हुए अख्तर का लहजा खुद की तारीफ करने जैसा लग रहा था.
सचिन के मरने के बात कर फंसे शोएब
अख्तर ने कहा, 'मैं आज स्पष्ट कर रहा हूं कि मैं वास्तव में एक मैच में सचिन को चोट पहुंचाना चाहता था, मैं यही करने की कोशिश कर रहा था, मैं किसी भी कीमत पर उन्हें चोट पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध था। इसके बाद इंजमाम-उल-हक ने मुझसे विकेटों के सामने गेंदबाजी करने के लिए कहा, लेकिन मैंने अपना प्रयास जारी रखा। मैंने जानबूझकर गेंद उनके हेलमेट पर मारी. जब उसने इसे मारा, तो मुझे लगा कि वह (सचिन) मर जाएगा, लेकिन मैंने रीप्ले देखा और महसूस किया कि गेंद उसके माथे पर लगी थी... फिर मैंने उसे फिर से चोट पहुंचाने की कोशिश की।'
https://x.com/pakistan_untold/status/1700845151097421894?s=20
शोएब अख्तर 2006 में नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बारे में बात कर रहे थे. बता दें कि, शोएब अख्तर ने स्वीकार किया कि 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच फैजाबाद टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने जानबूझकर महेंद्र सिंह धोनी पर 'बीमर' फेंकी थी।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ''मैंने धोनी के साथ फैसलाबाद में यही गलती की थी. मैंने जानबूझ कर उस पर बीमर फेंका था. धोनी एक अच्छे इंसान हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। मुझे उस पर बहुत अफ़सोस हुआ. अगर गेंद धोनी को लगती तो वह 2005 में ही गंभीर रूप से घायल हो गए होते.