भारत (India) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। क्रिकेट के भागवान का क्रेज आज तक कम नहीं हुआ है। सचिन तेंदुलकर को लोग आज भी उतना ही पंसद करते हैं जितना उन्हों खेलते हुए देखना पंसद करते थे। यही वजह है कि सचिन आज भी सबकी यादें में बसे हुए हैं। क्रिकेट का मैदान छोड़ने के बाद सचिन...सचिन... की गूंज सुनाई देना बंद हो गई थी। लेकिन इस बार आसमान में यह नजारा देखने को मिला।
सचिन को आई ग्राउंड की याद
दरअसल, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ फ्लाइट में कहीं ट्रेवल कर रहे थे। सचिन तेंदुलकर की एंट्री पर फ्लाइट में सभी यात्री ने सचिन...सचिन... चिल्लाना शुरू कर दिया। सचिन के समय ऐसा तब ही होता था जब वो बल्लेबाजी कर रहे हो। लेकिन इस बार फ्लाइट में ऐसा हुआ। मतलब यह कह सकते हैं कि मैदान से लेकर आसमान तक सचिन के नारे की गूंज हो गई।
देखें वीडियो...
When the entire flight turns into a stadium with Sachinnn Sachinnn Chants 🥳 @sachin_rt pic.twitter.com/fpXiDTvARA
— Sachin Tendulkar Fan Club (@OmgSachin) February 20, 2024
सचिन को यह नारा सुनकर कई यादें ताजा हो गई होगी। सचिन को इतना प्यार आज भी मिलता है। जिसको देखकर वो काफी खुश हुए और सभी के प्यार के प्रति आभार जताया। हाल में ही सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था। जहां उनके साथ उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी थी। सचिन ने इस दौरान में एक बैट फैक्टरी में भी गए और अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया।
सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच और 460 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। 24 साल के करियर में सचिन ने लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी शीर्ष पर विराजमान हैं।