सचिन तेंदुलकर ने 25 बरस पहले खेली गई शानदार पारी का मनाया जश्न, तस्वीरें हुईं वायरल

सचिन तेंदुलकर ने 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी सचिन ने शारजाह की भयंकर गर्मी में खेली थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sachin-Tendulkar

Sachin-Tendulkar

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर में भगवान की हैसियत पा चुके सचिन तेंदुलकर ने करीब 3 दशक तक दुनिया को अपने खेल का दीवाना बनाया था। सचिन ने अपने करियर में ऐसी कई पारियां खेली थी, जिनको लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। इन्हीं पारियों में सचिन की शारजाह में खेली गई एक शानदार पारी भी शामिल है। 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 143 रनों की उस पारी को लोगों ने रेगिस्तान का बवंडर नाम दिया था।

Advertisment

शारजाह की भयंकर गर्मी में खेली थी शानदार पारी

सचिन तेंदुलकर ने 22 अप्रैल 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी सचिन ने शारजाह की भयंकर गर्मी में खेली थी। सचिन की यह पारी उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक है।

आज से करीब 25 बरस पहले खेली गई यह पारी दरअसल उस वक्त आई थी, जब भारत को 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। उसी समय शारजाह में जबरदस्त रेतीला तूफान आया था, जिस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। जब मैच वापस शुरू हुआ तो सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया था।

सचिन के तूफान में ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाज उड़ गए थे। सचिन ने एक भी गेंदबाज को बिना मारे नहीं छोड़ा था। हालांकि, मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन सचिन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने नेट रन रेट के आधार पर त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाई थी, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

Advertisment

भारत के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की और से माइकल बेवन ने शानदार शतक लगाया था, उनके शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया 284 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी।

'डेजर्ट स्टॉर्म' के 25 बरस पर सचिन ने किया सेलिब्रेट

24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर 50 बरस के हो जाएंगे, लेकिन मुंबई में उससे पहले ही फैंस ने सचिन से केक कटवा लिया। दरअसल, मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सचिन ने फैंस की मजूदगी में शारजाह में खेली गई शानदार पारी के 25 साल पूरे होने पर जश्न मनाया था।

कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने जो केक काटा था, उस पर शाहजाह में खेली गई पारी की तस्वीर बनी हुई थी। केक काटते हुए सचिन तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Advertisment

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2023 Sachin Tendulkar