शेन वार्न की जयंती के अवसर पर, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भावुक होकर ट्विटर पर दिवंगत क्रिकेटर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। वार्न दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर थे और दुर्भाग्यवश इस साल की शुरुआत में 4 मार्च को उनका निधन हो गया था। इस खबर को सुनते ही पूरे क्रिकेट जगत को बड़ा सदमा लगा था। बता दें कि पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ था।
आज शेन वार्न की जयंती पर उन्हें देश के सभी कोनों से कई दिग्गज खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी है। सचिन तेंदुलकर को भी शेन वार्न का करीबी दोस्त माना जाता है और उनकी दोस्ती के बारे में सारा क्रिकेट जगत जानता है। ऐसे में शेन वार्न की जयंती पर सचिन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्हें याद किया है। वार्न के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कुछ यादगार पलों को याद किया।
जानें क्या लिखा सचिन ने
उन्होंने लिखा का, "आपके जन्मदिन पर आपके बारे में सोच रहा था वॉर्नी! आप बहुत जल्द सबको छोड़ कर चले गए। आपके साथ कई यादगार पल रहे। उन्हें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा।"
Thinking of you on your birthday Warnie!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 13, 2022
Gone too soon. Had so many memorable moments with you.
Will cherish them forever mate. pic.twitter.com/0a2xqtccNg
गौरतलब है कि, तेंदुलकर और वार्न ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेला है, और ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे यादगार मैचों का हिस्सा भी रहे हैं। मैदान पर भले ही दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन दोनों एक दूसरे को बहुत अभी प्यार करते थे और एक दूसरे का अधिक सम्मान करते थे। उनकी दोस्ती और मैदानी लड़ाइयों के कई किस्से हैं।
शेन वार्न ने साल 1992 से 2007 तक के शानदार करियर में 708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, तेंदुलकर साल 2013 में खेल से संन्यास लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह 49 वर्ष के है और चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 2022 में इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व कर रहे हैं। तेंदुलकर ने पहले मैच में 15 गेंदों में 16 रन बनाए थे।