/sky247-hindi/media/post_banners/Aufi0uQOFTsSQtbi5sUf.png)
SK Shahid. (Photo Source: Twitter)
पांच साल के एस के शाहिद के बल्लेबाजी अभ्यास के सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो से इस छोटे से बच्चे का ऐसा सपना पूरा हो गया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने न सिर्फ शाहिद की सराहना की बल्कि अपने एकेडमी बुलाया और पांच दिनों तक खेल की बारिकियों को सिखाया।
सचिन ने सिखाए क्रिकेट के गुर
दरअसल, एक हेयर सैलून में काम करने वाले शाहिद के पिता शेख शमशेर ने अपने बेटे का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए एक वीडियो अपलोड किया। इसके बाद तुरंत ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां तक इस वीडियो को देखकर दिवंगत शेन वॉर्न भी प्रभावित हुए थे और उन्होंने शाहिद को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी।
वॉर्न के अलावा सचिन तेंदुलकर भी शाहिद के वायरल वीडियो को देखने के बाद काफी प्रभावित हुए। इसके बाद सचिन की टीम ने उनसे संपर्क किया और मुंबई बुलाया। यहां बीते महीने तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी में पांच दिन तक सचिन ने युवा को प्रोत्साहित किया और मूल्यवान सुझाव दिए।
शाहिद ने सचिन तेंदुलकर का जताया आभार
वहीं अब पांच साल के युवा ने सचिन तेंदुलकर के प्रति आभार व्यक्त किया और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सपना सच हो गया। थैंक्यू सचिन तेंदुलकर सर। पहली दफा फ्लाइट, पहली दफा मुंबई, कभी कल्पना नहीं की कि पांच साल के आयु में आपके सामने खेलूंगा। सभी की ओर से ढेर सारा प्यार मिला। यह धन्यवाद कहने के लिए काफी नहीं है।
Dream come true . Thanks🙏 @sachintendulkar sir. First time flight first time mumbai never imagine play in front of you At my 5 years of age . Lovely gesture from everyone there.not enough to say thank🙏 you. pic.twitter.com/r5t9Y196b7
— sk shahid (@shahidsk192016) March 10, 2022
शाहिद के पिता ने कहा, मेरा बेटा पांच साल का है। सचिन सर उनके रोल मॉडल है और उन्हें देखना उनका सपना था। वह क्रिकेटर बनना चाहता है। बस उन्हें देखना बेटे का सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसका शुक्रिया भी कम है। ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट ने युवा शाहिद का बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए वीडियो अपलोड किया था। चैनल ने तब शेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी टैग किया था।