World Cup 2023: विश्व कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. इसी मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन 4 टीमों के नाम बताए हैं जो भारत की मेजबानी में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत में कहा, 'ट्रॉफी को मैदान पर ले जाना शानदार अनुभव था. हमने इसी मैदान पर 2011 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मैच जीता था. 12 साल बाद इस मैदान पर आना अच्छा अनुभव है.
2011 में भारतीय टीम के विश्व कप जीतने को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'वह रात जब हमने विश्व कप जीता था वह खास थी। हमारे साथ पूरे देश ने जश्न मनाया. 2011 तक, किसी भी मेजबान देश ने टूर्नामेंट नहीं जीता था। सचिन का मानना है कि 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बन सकती है.
मास्टर ब्लास्टर ने 'क्रिकेट' से जुड़े अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ''1983 में मैंने टीवी पर पहली बार भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा था. उस समय, मुझे विश्व कप जीतने के महत्व के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। मैं तब छोटा था, जिस तरह से लोग जश्न मनाते थे, मैं भी जश्न में शामिल होता था।”
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सचिन तेंदुलकर का चौंकाने वाला बयान
2023 विश्व कप में भारतीय टीम के चैंपियन बनने की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुझे ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि हमारी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है. एक टीम चैंपियन बन सकती है अगर वे चीजों को सरल रखें और बुनियादी बातों पर कायम रहें। हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम और अच्छी ऑल राउंडर गेंदबाजी है।"
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाएगी यह 4 टीम
विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे।"
“ऑस्ट्रेलिया की टीम का संतुलन भी अच्छा है और इसमें अनुभवी खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम भी काफी मजबूत है और इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है. न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहता है. यह टीम 2015 और 2019 में फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन हार के कारण वह पुरस्कार से वंचित रह गये.''
सचिन का कहना है कि भारत फाइनल में जाएगा! इसपर आपकी क्या राय है?